ऑस्ट्रेलिया ने चीन से आ रहे विदेशी नागरिकों का प्रवेश रोका

Saturday, Feb 01, 2020 - 02:20 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के फैलने से रोकने के लिए उठाए नये कदमों के तहत शनिवार को कहा कि वह चीन से आ रहे विदेशी नागरिकों को देश में प्रवेश करने से रोकेगी।

 

प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने कहा कि केवल ‘‘ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों, ऑस्ट्रेलियाई निवासियों, उन पर आश्रित लोगों, कानूनी अभिभावक या पति/पत्नी'' को ही शनिवार से चीनी मुख्यभूमि से देश में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सीमा अधिकारियों के जरिए बंदोबस्त किए जा रहे हैं।'' मोरिसन ने कहा कि सीमा नियंत्रण अधिकारी चीन से आए लोगों की जांच के लिए अगले 24 घंटे में प्रक्रियाएं तेज कर लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने भी अपने नागरिकों को चीन की यात्रा न करने की सलाह दी है। 

Tanuja

Advertising