बदलेगा कनाडा का इतिहास, पहली बार अंतरिक्ष की जिम्मेदारी संभालेगी एक महिला

Friday, Sep 04, 2020 - 04:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसी के 31 वर्ष के इतिहास में पहली बार एक महिला इसकी कमान संभालेंगी। सरकार की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि लंबे समय तक लोकसेवा में कार्यरत रहीं लीजा कैम्पबेल एजेंसी की अध्यक्ष होंगी। 

 

लीजा 2015 से एजेंसी के प्रमुख रहे सिल्वेन लार्पोटे का स्थान लेंगी। एक विज्ञप्ति में नवोन्मेष, विज्ञान एवं उद्योग के संघीय मंत्री नवदीप बैंस के हवाले से यह जानकारी दी गई। कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी की स्थापना मार्च 1989 में हुई थी।


बता दें कि पहली महिला ने 1963 में अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी, जो कि अंतरिक्ष यान की खोज में बहुत शुरआती थी, लेकिन दूसरी उड़ान भरने में लगभग बीस साल लग गए। 1980 के दशक में महिला अंतरिक्ष यात्री आम हो गईं।
 

vasudha

Advertising