मरीन दल ने पहली बार जमीनी युद्ध ईकाई में शामिल की 3 महिलाएं

Friday, Jan 06, 2017 - 12:00 PM (IST)

कैम्प लैजुने(अमरीका):मरीन दल ने पहली बार जमीनी युद्ध ईकाई में 3 महिलाओं को शामिल किया है।अभी तक इसमें सिर्फ पुरूषों को ही शामिल किया जाता था।

कैम्प लैजुने में द्वितीय समुद्री अभियान बल के प्रवक्ता प्रथम लेफ्टिनेंट जॉन मेककोम्बस ने बताया कि ये महिलाएं राइफलमेन,मशीन गनर और मोर्टार मरीन के तौर पर अपनी सेवाएं देंगी।महिलाओं के नामों और उनकी रैंकों का खुलासा नहीं किया गया है।मेक कोम्बस ने कहा,‘‘ यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि मरीन दल अपने मानकों का पालन करेगा और और युद्ध के लिए अपनी तैयारियों को जारी रखेगा।’’ 

Advertising