कोरोना वायरस का खौफः पत्नी में दिखे फ्लू के लक्षण, अब घर से काम करेंगे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो

Friday, Mar 13, 2020 - 12:49 AM (IST)

टोरंटोः कोरोना वायरस के खौफ से दुनिया के बड़े राष्ट्राध्यक्ष भी अछूते नहीं है। खबर है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से अब घर से काम करेंगे। उनकी पत्नी सोफी ट्रूडो में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद एहतियातन राष्ट्रपति ने भी खुद को अलग-थलग रखने का फैसला किया। 

बताया गया कि सोफी गुरुवार को ब्रिटेन से एक कार्यक्रम से लौटी थीं, जिसके बाद उनमें फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दिए थे। उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए उनका परीक्षण किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इस बीच राष्ट्रपति ट्रूडो ने कहा कि जब तक सोफी की रिपोर्ट नहीं आती, वह ऑफिस नहीं जाएंगे और घर से काम करेंगे। प्रधानमंत्री के ऑफिस की ओर से यह जानकारी दी गई है।

मीटिंग की रद्द
पीएम ऑफिस ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजाना की गतिविधियों में हिस्सा लेते रहेंगे। वह फोन कॉल्स का जवाब देने, वर्चुअल मीटिंग्स में हिस्सा लेने और कोरोना वायरस को लेकर बहस के लिए कैबिनेट की मीटिंग में शामिल होने जैसे कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, इस बीच प्रधानमंत्री ने कनाडा के प्रॉविन्सियल प्रीमियर की मीटिंग को रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री के अलावा विपक्ष के नेता जगमीत सिंह भी अस्वस्थ होने के बाद से घर से ही काम कर रहे हैं।

Pardeep

Advertising