US में आतंकी हमला: पूर्व पत्नी का खुलासा- नॉर्मल नहीं था उमर!(Pics)

Monday, Jun 13, 2016 - 06:02 PM (IST)

ऑरलैंडो: अमरीका के ऑरलैंडो शहर के एक नाइट क्लब में गोलीबारी से 50 लोगों की मौत हो गई और करीब 53 लोग घायल हो गए। नाइटकल्ब में 50 लोगों की हत्या करने वाले की पहचान उमर मतीन के रूप हुई है। उमर मतीन की पूर्व पत्नी सितारा यूसुफी ने खुलासा किया है कि उमर नॉर्मल नहीं था। उसका दिमाग ठीक नहीं था। 

मुझे पीटता था वो
यूसुफी ने बताया कि हमारी मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग सर्विस के दौरान हुई थी, जिसके बाद हमने साल 2009 में मार्च महीने में शादी की और बाद में हम अलग हो गए। उसने कहा कि अगर घर में कपड़े धुले नहीं होते या कुछ गंदगी फैली होती, तब उमर मुझे पीटने लगता था। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व पति ने जो किया है उसके बारे में जानकर वो सदमे में हैं।

पीड़ितो के साथ खड़ी हूं
सितारा ने कहा, इस घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है और जिन लोगों का इलाज चल रहा है, मैं उनके साथ खड़ी हूं। जिस व्यक्ति से मैं जीवन के किसी मोड़ पर जुड़ी रही, वह इस तरह की त्रासदी का कारण बना है। यह जानकर मैं बहुत दुखी हूं। बता दें कि उमर का पूरा नाम उमर मीर सिद्दीक मतीन है। वह फ्लोरिडा के पोर्ट सेंट लुइस में रहता था। उसने साल 2006 में इंडियन रिवर स्टेट कॉलेज से क्रिमिनल जस्टिस कोर्स में एसोसिएट डिग्री हासिल की थी। 

Advertising