यमन में बाढ़ ने मचाई तबाही: 23 लोगों की मौत, 33 हजार विस्थापितों के बह गए टेंट (Pics)

Tuesday, Jul 28, 2020 - 10:12 AM (IST)

सना:  यमन में तेज बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से तबाही मची है, जिससे कई लोगों की जान जाने के साथ ही हजारों घर क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। सुरक्षा अधिकारियों एवं सहायता समूह ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । यमन पहले से लड़ाई, भूखमरी एवं कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा है ऐसे में जबरदस्त बारिश ने इन मानवीय आपदाओं को और बढ़ा दिया है।

यमन में रेड क्रॉस मिशन में अंतरराष्ट्रीय कमेटी के प्रमुख आबदी इस्माइल ने कहा ‘'कोरोना वायरस, संघर्ष एवं तेज बारिश के कारण इस साल पूरे देश में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।'' आईसीआरसी की एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी यमन में शिविरों में रह रहे 33 हजार विस्थापितों के टेंट और उनका सामान बाढ़ के कारण बह गया या तबाह हो गया। इससे पूरे देश में कई लोगों की जान भी गई।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि देश के हज्जा एवं होदिदा प्रांत में पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 187 घर तबाह हो गये हैं। तेज बारिश के कारण आयी बाढ़ की वजह से सड़कें टूट गयी हैं, दर्जनों कारें बह गयी और बेघर हुये सैकड़ों परिवार बिना खाना-पानी के वहां फंसे हैं। दुनियाभर में करीब 150 वैक्सीन पर काम चल रहा है। इसमें से 140 से ज्यादा अभी शुरुआती स्टेज पर हैं।

वहीं 6 ऐसी हैं तो तीसरे स्टेज के ट्रायल तक पहुंच गई हैं। इसमें Moderna, Pfizer, AstraZeneca और bharat biotech का नाम सबसे आगे है। जानिए इन कंपनियों की कोरोना वैक्सीन कबतक आपके लिए तैयार हो सकती है और उसकी क्या कीमत रहनेवाली है। ​मॉडर्ना कंपनी की वैक्सीन सबसे आगे NBT

Tanuja

Advertising