इंडोनेशिया में जबरदस्त बाढ़, दस की मौत, हजारों बेघर

Sunday, Apr 28, 2019 - 05:07 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशियाई द्वीप सुमात्रा में जबरदस्त बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य लापता हैं । रविवार को अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण 12 हजार लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है जबकि सैकड़ों इमारतों, पुलों और सड़कों को क्षति हुई है ।

इससे बेंगकुलु प्रांत के 9 जिले प्रभावित हुए हैं । उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर पानी कम हो गया है लेकिन अधिकारियों ने चेताया है कि इससे हुई क्षति का अबतक आकलन नहीं हुआ है और कुछ इलाके अब भी कटे हुए हैं । राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने बताया, ‘‘इस आपदा का प्रभाव बढ़ सकता है ।''

उन्होंने कहा कि इस बाढ़ में कुछ लोग घायल हुए हैं । उन्होंने बताया, ‘‘अगर बारिश ऐसी तेज हुई तो भूस्खलन फिर से हो सकता है और बाढ़ दोबारा आ सकती है ।'' मानसून के दौरान अक्टूबर और अप्रैल के बीच इंडोनेशिया में  भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं होती रहती हैं ।

Tanuja

Advertising