फ्लाइट स्कूल का विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत(Pics)

Thursday, Feb 23, 2017 - 11:08 AM (IST)

ईस्ट हेवन(अमरीका):एक स्थानीय फ्लाइट स्कूल का एक विमान कनेक्टिकट हवाई अड्डे पर एक रनवे के समापन के निकट एक दलदली क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।  


पाइपर पीए-38 विमान ने यहां कल सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ देर पहले ही ट्वीड न्यू हेवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।मेयर जोसेफ मातुरो जूनियर ने बताया कि विमान ने आपात स्थिति की सूचना दी,जिसके बाद वह पलटकर आसमान से नीचे गिर गया।पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना में मारा गया व्यक्ति पाब्लो कैम्पोस इसोना ईस्ट हेवन का रहने वाला था।दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान नहीं बताई गई है।संघीय विमानन प्रशासन ने कहा है कि दुर्घटना के संबंध में जांच की जाएगी।राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण पता लगाएगा।

Advertising