बांग्लादेश में बाढ़ से तबाही, 18 की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 01:04 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से  के तीन पश्चिमोत्तर जिलों में 18 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजैंसी सिन्हुआ ने काहरोल जिले के पुलिस थाने के प्रभारी मंसूर अली सरकार के हवाले से बताया कि दिनाजपुर जिले में जिले की सुरक्षा के लिए बनाए गए तटबंध के टूटने के बाद रविवार को यहां बाढ़ की स्थिति और बदत्तर हो गई। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि काहरोल में बाढ़ के पानी में बहने से 5 लोगों की मौत हो गई। बिरोल जिले के पुलिस थाने के एक अन्य अधिकारी अब्दुल मजीद ने बताया कि बिरोल में बाढ़ की वजह से चार लोगों की जान चलीगई जबकि एक लापता है। बांग्लादेश के 2 और जिलों लालमोनिरहाट और उत्तरी कुरिग्राम में भी बाढ़ की स्थिति चिंताजनक है, यहां नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इन दोनों जिलों में आठ और लोगों के मरने की खबर है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News