अफगानिस्तान में बम विस्फोट, 5 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की मौत(Pics)

Wednesday, Jan 11, 2017 - 01:24 PM (IST)

दुबई:अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार शहर में एक बम विस्फोट में संयुक्त अरब अमीरात के 5 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है।

आधिकारिक समाचार समिति वाम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह विस्फोट कल हुआ और इसमें 5 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।इस घटना के बाद अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने तीन दिनों का शोक घोषित करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने के आदेश दिए।इस बीच अफगानी अधिकारियों ने बताया कि उस विस्फोट में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।घायलों में अफगानिस्तान में अमीरात के राजदूत भी हैं। 

Advertising