नदी में तैरती दिखी 5 मंजिला इमारत, लोगों को नहीं आ रहा यकीन (देखें वीडियो)

Thursday, Aug 01, 2019 - 03:13 PM (IST)

बीजिंग: सोशल मीडिया पर ऐसी अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होती रहती हैं जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है । अब ट्विटर पर हैरान कर देने वाला एक और वीडियो वायरल हो रहा है। नदी में बहती इमारत की ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस वीडियो में 5 मंजिला इमारत एक नदी में बहती हुई दिख रही है। वीडियो चीन की यैंगज़ी (Yangtze) नदी का है।एक ट्विटर यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "ऐसी चीज़ें सिर्फ चीन में ही हो सकती है। यहां यैंगज़ी नदी में पांच मंजिल की बिल्डिंग नदी में तैर रही है।" इससे पहले ही लोग इस वीडियो के बारे में कुछ सोचे, बता दें कि यह एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है जिसे रिलोकेट किया जा रहा है।

 

एक ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो के बारे में बताते कहा कि यह एक बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है जिसे दो पानी के जहाज की मदद से नई जगह शिफ्ट किया जा रहा है। चीनी मीडिया के मुताबिक इस रेस्टोरेंट का नाम है इम्प्रेशन जियान्गजिन जिसे स्थानिय प्रशासन ने हटा दिया क्योंकि इसकी वजह से यैंगज़ी नदी में प्रदूषण बढ़ रहा था।

Tanuja

Advertising