केन्या में देशी बम से पांच सैनिकों की मौत

Wednesday, Aug 29, 2018 - 10:06 PM (IST)

नैरोबी: उत्तरी केन्या में बुधवार को सेना के वाहन के नीचे देशी बम आ जाने से हुए विस्फोट से पांच जवानों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। केन्या रक्षा बल ने एक बयान में बताया कि वह नहीं कह सकते कि तटीय लामू प्रांत में हमला करने के लिऐ कौन जिम्मेदार है, हालांकि इस क्षेत्र में‘आतंकवादी तत्वों के छुपे होने’की आशंका है।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक लामू में आठ अगस्त को हुए हमले में पांच जवानों की मौत हुई थी जिसकी जिम्मेदारी सोमालियाई समूह अल शबाब ने ली थी। अल कायदा से जुड़े अल शबाब का लक्ष्य सोमालिया की संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार को खत्म करना और इस्लाम के कानून को लागू करना है। 

नैरोबी द्वारा 2011 में सोमालिया में सैनिक भेजने के बाद से अल शबाब ने केन्या में हमलों को तेज कर दिया।  इस समूह ने पिछले साल लामू प्रदेश में कई हमले किये, जिनमें उन्होंने लोगों के सिर काट दिए। केन्या के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने हमले के लिए बोनी वन का इस्तेमाल केन्या-सोमालिया सीमा को छिपाने और अड्डे के रूप में किया। 

Pardeep

Advertising