पैकेट बम भेजने वाले संदिग्ध पर लगाए गए संघीय अपराध के पांच आरोप

Saturday, Oct 27, 2018 - 10:50 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के वर्तमान एवं पूर्व अधिकारियों को विस्फोटक वाले पैकेट भेजे जाने के सिलसिले में अमरीकी अधिकारियों ने फ्लोरिडा के एक व्यक्ति पर संघीय अपराधों के पांच आरोप लगाए हैं। सीजर सयोक (56) को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी किलंटन समेत कम से कम 10 मौजूदा और पूर्व अधिकारियों को विस्फोटक वाले पैकेट भेजने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।      

अमरीकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने टीवी पर प्रसारित एक सामाचार सम्मेलन में कहा, सयोक पर आज पांच संघीय अपराधों के आरोप लगाए गए- इनमें विस्फोटक को एक राज्य से दूसरे राज्य भेजना, विस्फोटकों को अवैध तरीक से मेल करना, पूर्व राष्ट्रपतियों एवं अन्य व्यक्तियों को डराने-धमकाने, धमकी भरा अंतरराज्यीय संवाद और वर्तमान एवं पूर्व संघीय अधिकारियों पर हमला करने जैसे आरोप शामिल हैं।’’ सयोक का आपराधिक इतिहास रहा है और इन आरोपों के लिए उसे 58 साल की सजा हो सकती है।

Isha

Advertising