पाकिस्तान में बदला इतिहासः पहली बार पुलिस फोर्स में ट्रांसजेंडर की हुई भर्ती

Tuesday, May 12, 2020 - 04:35 PM (IST)

इस्‍लामाबादः पाकिस्‍तान पुलिस फोर्स में इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर को भर्ती किया गया है। पाक के रावलपिंडी शहर की पुलिस में शामिल इस ट्रांसजेंडर का नाम रीम शरीफ है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रावलपिंडी पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि रीम शरीफ को सभी कानूनी नियमों व शर्तों को पूरा करने के बाद ही पुलिस में भर्ती किया गया है।  रावलपिंडी पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी मुहम्मद अरशद ने कहा कि रीम शरीफ की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें पुलिस स्टेशन में आने वाले लोगों और खासतौर पर ट्रांसजेंडर की समस्याओं को हल करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

रीम शरीफ की तैनाती रावलपिंडी में स्थित महिला पुलिस स्‍टेशन में की जाएगी। इस महिला पुलिस स्टेशन में ट्रांसजेंडर लोगों की समस्‍याओं को सुनने के लिए रावलपिंडी पुलिस के आला अधिकारियों ने एक अलग डेस्‍क बनाई है, ताकि वहां पर उनकी समस्‍याओं को सुना जा सके। रीम शरीफ 14 वें स्‍केल की अधिकारी होंगी। उन्हें महिला पुलिस स्टेशन में तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पहनी जाने वाली समान वर्दी दी जाएगी। पंजाब केंद्रीय पुलिस कार्यालय के एक जनसंपर्क अधिकारी मुहम्मद वकास के अनुसार सूबे के बाकी हिस्सों के महिला थानों में भी समय समय पर इनकी भर्ती की जाती रहेगी।

Tanuja

Advertising