शिकागो में टूट गया 146 साल का ये रिकार्ड

Thursday, Mar 02, 2017 - 03:12 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीका के शिकागो शहर में 146 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सर्दी के मौसम में बर्फबारी नहीं हुई। इस साल के जनवरी और फरवरी बिना बर्फबारी के ही निकल गए। एनबीसी न्यूज के अनुसार, शिकागो में हर साल सर्दी के मौसम में औसतन 40 इंच से ज्यादा बर्फबारी होती रही है।

हालांकि शिकागो में इस साल काफी ठंड पड़ी, लेकिन बर्फबारी के कोई संकेत नहीं मिले हैं। रिपोर्ट में शिकागो की स्थानीय निवासी एला कोल के हवाले से बताया गया, 'मौसम विभाग ने काफी ठंड पड़ने का अनुमान लगाया था।  नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, इस बार सर्दी में सिर्फ क्रिसमस के दिन ही थोड़ी बर्फबारी हुई थी। अब बर्फबारी होने की संभावना कम हो गई है।

 

Advertising