दुनिया में पहली दफा इस मुल्क ने बनाया रोबोट को देश का नागरिक

Friday, Oct 27, 2017 - 08:04 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः सऊदी अरब इंसानों की तरह रोबोट्स को नागरिकता देने वाला दुनिया का पहला मुल्क बन गया है। यहां इंसानों जैसी शक्ल वाली रोबोट सोफिया को सऊदी अरब की नागरिकता मिली है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनीशिएटिव के स्टेज पर सोफिया को नागरिकता दी गई।


अपने प्रेजेंटेशन के दौरान सोफिया ने दर्शकों से कहा, 'इस विशेष सम्मान को पाकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। दुनिया में पहली बार किसी रोबोट को नागरिकता से पहचाना जाना ऐतिहासिक है।

सोफिया रोबोट को डेविड हैनसन ने तैयार किया है। हैनसन हांगकांग की हैनसन रोबोटिक्स के फाउंडर हैं। हैनसन रोबोटिक्स इंसानों की तरह दिखने और काम करने वाले रोबोट तैयार करने के लिए जानी जाती है। सोफिया को हॉलीवुड अभिनेत्री आड्री हेपबर्न की तरह दिखने वाला बनाया गया है।

 

 

 

Advertising