स्पेस में हॉलीडे का सपना होगा पूरा, लग्जरी होटल से रोज़ाना 16 बार दिखेगा सूर्योदय-सूर्यास्त

Sunday, Apr 08, 2018 - 02:15 PM (IST)

कैलिफोर्नियाः आने वाले वक्त में अब स्पेस में इंसान के  वहां हॉलीडे मनाने का सपना भी पूरा हो सकता है। दरअसल, अमरीकी स्टार्ट अप कंपनी 'ओरियन स्पैन' स्पेस में पहला लग्जरी होटल बनाने की तैयारी कर रही है।  स्पेस का पहला लग्जरी होटल साल 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा।  यहां एक रात गुजराने का किराया 5 करोड़ 14 लाख, 12 हजार 284 रुपया (792,000 अमरीकी डॉलर) होगा। इस होटल से रोज़ाना 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखे जा सकेंगे।

कैलिफोर्निया के 'सैन जोस' में आयोजित हुए 'स्पेस 2.0 समिट' में 'ओरियन स्पैन' ने इसका ऐलान किया।स्पेस में बनने वाले होटल का नाम ‘औरोरा स्टेशन’ रखा जाएगा. होटल 2021 तक तैयार हो जाएगा, लेकिन रूम की बुकिंग 2022 से हो पाएगी। स्पेस में बनने वाले पहले होटल की लंबाई 43.5 Hgट और चौड़ाई 14.01 फुट होगी। जिस जगह पर इसका प्लेटफॉर्म बनेगा, वह जगह धरती की कक्षा (Orbit) से 200 मील (321 किलोमीटर) दूर स्थित है।

शुरुआत में इस होटल में 4 यात्रियों और 2 क्रू मेंबर्स के लिए अधिकतम 12 दिन तक ठहरने का इंतजाम किया जाएगा।जिसपर कुल 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 61.6 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।

Tanuja

Advertising