काबुल में पहली विस्तारित त्रिपक्षीय बैठक के रूसी प्रस्ताव पर चीन भी राजी

Friday, Sep 03, 2021 - 01:46 PM (IST)

बीजिंग (प.स.) : चीन ने अफगानिस्तान के संबंध में विस्तारित ‘त्रोइका’ (त्रिपक्ष) की एक नई बैठक काबुल में बुलाने के रूसी प्रस्ताव पर बृहस्पतिवार को सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। पिछले महीने तालिबान द्वारा देश की सत्ता पर कब्जा करने के बाद इस तरह का यह पहला सम्मेलन होगा।

रूस के उप विदेश मंत्री इगोर मोर्गुलोव ने कहा कि रूस की योजना वाणिज्यिक उड़ानों की बहाली के बाद काबुल में अफगानिस्तान पर विस्तारित त्रोइका की एक नई बैठक बुलाने की है। इसमें रूस, अमरीका व चीन मख्य रूप से भाग लेंगे तथा पाकिस्तान को भी बुलाया जाएगा।

vasudha

Advertising