अरब अमीरात में अनोखे सेल्फी संग्रहालय का उद्घाटन

Thursday, Jan 09, 2020 - 04:35 PM (IST)

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में रचनात्मक ढंग से सामाजिक मेलजोल को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह के अनोखे ‘‘सेल्फी संग्रहालय'' का उद्घाटन किया गया है।   द  सेल्फी किंगडम (टीएसके) नामक इस संग्रहालय का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। इसका उद्देश्य यादगार तस्वीरों के लिए विभिन्न रंगों एवं छटाओं की पृष्ठभूमि प्रदान करना है।

 

टीएसके की संस्थापक रानिया नफ्फा ने बताया कि इसका उद्घाटन करने का उद्देश्य सेल्फी-प्रेमियों को आकर्षित करना और इंस्टाग्राम के लिए अच्छे पलों को कैद करने में उनकी मदद करना है। यहां लोगों की मदद के लिए फोटोग्राफर बुक करने का भी विकल्प उपलब्ध है। गल्फ न्यूज की खबरों के अनुसार अच्छी तस्वीरों और बेहतरीन अनुभव के लिए इस संग्रहालय में आकर्षक लाइटों वाले 15 कमरों में विभिन्न प्रकार की पृष्ठभूमि भी उपलब्ध हैं।  

Tanuja

Advertising