ट्रंप प्रशासन में PAK में हुआ पहला ड्रोन हमला, दो लोगों की मौत

Friday, Mar 03, 2017 - 11:45 AM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अमरीकी ड्रोन हमले में कम से कम 2 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए। डोनाल्ड ट्रंप के अमरीका का राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान में पहली बार ड्रोन हमला किया गया है।

स्थानीय सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सीआईए द्वारा संचालित ड्रोन ने अफगान सीमा के निकट कुर्रम एजेंसी के एक गांव में मिसाइल दागी जिसमें दो संदिग्ध चरमपंथी मारे गए। अधिकारी ने कहा,‘‘ड्रोन मिसाइल एक मोटरसाइकिल पर गिरी जिसके बाद आग लग गई और फिर विस्फोट हो गया।’’ मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हुई है। हमले के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पाकिस्तान में 21 मई, 2016 से अमरीका द्वारा कोई ड्रोन हमला नहीं किया गया था। सीआईए की निगरानी में पाकिस्तान में 2004 से ड्रोन हमले शुरू किए गए थे। अब तक 424 ड्रोन हमले हुए हैं जिनमें हजारों लोग मारे गए हैं। 

Advertising