श्रीलंका में कोरोना के इलाज के लिए पहली एंटीवायरल गोली को मिली मंजूरी

Wednesday, Nov 17, 2021 - 06:40 AM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका सरकार ने सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पहली एंटीवायरल गोली मोलनुपिरावीर के उपयोग को मंजूरी दे दी है, जो कोविड-19 के इलाज में प्रभावी है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

फार्मास्यूटिकल्स उत्पादन, आपूर्ति एवं विनियमन राज्य मंत्री चन्ना जयसुमना ने बताया कि गोली को श्रीलंका की कोविड-19 तकनीकी समिति और चिकित्सा विशेषज्ञों के एक पैनल ने अनुमोदित किया है। यह गोली अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु के जोखिम को 50 प्रतिशत तक कम कर देती है। 

जयसुमना ने बताया कि समिति ने उनके अनुरोध पत्र पर कोरोना रोगियों के उपचार में इस गोली के उपयोग को मंजूरी दी और इसे भविष्य में श्रीलंका में पंजीकृत किया जाएगा और कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के लिए निर्धारित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका में पिछले साल मार्च से अब तक कोरोना के 5,52,274 मामले सामने आये हैं और 14,016 लोगों की मौत हुई है। 

Pardeep

Advertising