पहली बार देखा aeroplane, उसी पर बना डाला नया धर्म

Sunday, Oct 30, 2016 - 12:08 PM (IST)

मेलबर्न:  दुनिया में अलग-अलग  धर्म और  जाति के लोग हैं। इनकी धार्मिक मान्यताएं भी भिन्न हैं लेकिन क्या  कभी किसी ऐसे धर्म के बारे में देखा-सुना है जो aeroplanes की पूजा-अर्चना करता हो। है ना अजीब बात! पर ये है सोलह आने सच। आस्ट्रेलिया से सुदूर स्थित वानुआतू आईलैंड पर ऐसे ही लोगों का एक समूह रहता है। ये लोग एयरक्राफ्ट की पूजा करते हैं। इन्हें कार्गो धर्म के नाम से जाना जाता है। 

हुआ यूं कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस आईलैंड पर रहने वाले कुछ लोगों ने पहली बार एक हवाई जहाज देखा। इसे जंग के दौरान खाने-पीने की चीजें और दूसरी राहत सामग्री को लेकर भेजा गया था। उन लोगों ने सोचा कि ये कार्गो किसी मसीहा के जरिए भेजा गया है। इसके बाद से जब भी वह कोई जहाज उड़ता देखते तो और उपहार पाने की लालच में इसकी मूर्ति बनाकर पूजने लगते। उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था कि ये चीजें कहां से आ रही हैं। उन्होंने सोचा ये कोई दैवीय या फिर जादुई शक्ति है।

Advertising