फ्रांस: नांतुआ कम्यून के कैफे में हुई गोलीबारी, एक की मौत तीन घायल
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 01:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: फ्रांस के नांतुआ कम्यून स्थित एक कैफे में गुरुवार दोपहर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। गुरुवार दोपहर मीडिया ने यह रिपोटर् दी हैं। फ्रांसीसी ब्रॉडकास्टर बीएफएमटीवी ने पुलिस सूत्र का हवाले से बताया कि करीब 30 वर्षीय एक शख्स द्वारा कैफे में की गई गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि इस घटना में 19 वर्षीय एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए है इनमें से एक 31 वर्षीय व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया हैं। रिपोटर् में बताया गया है कि अपराध स्थल पर 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया हैं।
बाद में दिन में, बीएफएमटीवी ने बताया कि पुलिस ने कैफे के पास के एक अपाटर्मेंट से छिपे गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ग-एन-ब्रेसे प्रान्त के अभियोजक कार्यालय ने एक हत्या की जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा