स्पेन के जंगलों में लगी आग, 8000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया

Monday, Aug 19, 2019 - 09:29 PM (IST)

ग्रेन केनेरियाः स्पेन के केनेरी आइलैंड के जंगलों में लगी भीषण आग की वजह से यहां के करीब 8,000 लोगों को उनके घरों से खाली कराकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

इस भीषण आग से अब तक 3,400 हेक्टेयर से अधिक भूमि प्रभावित हुई है और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार मशक्कत कर रहे हैं। स्पेन के अखबार एल पाइस की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘आग पर काबू पाने के लिए सोमवार को एक अभियान शुरू किया गया है और इस कार्य में 16 विमानों के साथ-साथ 700 लोग लगे हुए हैं।''

आग की वजह से स्पेन के एर्टनारा गांव में करीब 40 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। आग लगने की वजह से इस गांव का संपर्क अन्य क्षेत्रों से टूट गया है। पिछले सप्ताह हॉलीडे आइलैंड में जंगल में लगी आग की विभिन्न घटनाओं में सैंकड़ों लोगों को यहां से दूसरे स्थानों पर भेजा गया था।

 

Pardeep

Advertising