फ्रांस के जंगलों में आग,10,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया

Wednesday, Jul 26, 2017 - 04:18 PM (IST)

मार्सेयी: दक्षिण फ्रांस के जंगलों में नए सिरे से लगी आग के कारण रातभर में कम से कम 10,000 लोगों को बचाकर वहां से सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया।अधिकारियों ने आज बताया कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लगने की घटनाएं हो रही हैं जिसके कारण जंगल का बड़ा हिस्सा खाक हो गया है।
लोकप्रिय रिसॉर्ट सेंट-ट्रोपाज समेत सूखे दक्षिणी इलाके में धधक रही आग पर काबू पाने के लिए एक दिन पहले ही फ्रांस ने यूरोप से मदद मांगी थी। भूमध्यसागर के तट पर बोर्मेस-लेस-मिमोसा के निकट लगी आग को लेकर दमकल अधिकारी ने कहा,आग फैल रही थी जिसके बाद कम से कम 10 हजार लोगों को वहां से निकाला गया।

गर्मियों में इस इलाके में लोगों की संख्या दोगुना या तीन गुना हो जाती है। मंगलवार को 4 हजार दमकलकर्मियों और जवानों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया था। इस प्रयास में 12 दमकलकर्मी घायल हो गए और 15 पुलिस अधिकारी धुएं से प्रभावित हुए।आग सोमवार को लगी थी।
 

Advertising