ईरान के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र में लगी आग, 3 वैज्ञानिकों की मौत

Monday, Feb 04, 2019 - 10:39 AM (IST)

 

तेहरानः ई्ररान के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र में आग लगने से 3 वैज्ञानिकों की मौत हो गई। दूरसंचार मंत्री एमजेए जहरोमी के हवाले से रिपोर्ट में हादसे की पुष्टि की गई है। गौरतलब है कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में सहयोग के लिए अमेरिकी आलोचना के बावजूद एक उपग्रह को कक्षा में भेजने की योजना बनाई थी।

जनवरी में देश ने एक उपग्रह का प्रक्षेपण भी किया था। हालांकि, वह तीसरे चरण में आवश्यक गति तक पहुंचने में विफल रहा। ईरान अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत पिछले एक दशक में कई अल्पकालिक उपग्रहों को कक्षा में भेज चुका है। वर्ष 2013 में एक बंदर को भी अंतरिक्ष में भेजा गया था।

Tanuja

Advertising