अनोखे तरीके से  देश का पैसा बचा रहे  फिनलैंड के प्रधानमंत्री

Saturday, Apr 01, 2017 - 12:17 PM (IST)

फिनलैंड: फिनलैंड के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला अपनी मितव्ययिता के लिए जाने जाते हैं। जुहा अपने देश के करदाताओं के पैसे बचाने के लिए अनोखा तरीका अपना रहे हैं। वह प्राइवेट जेट खुद उड़ा कर विदेश दौरे पर जाते हैं। मई 2015 में प्रधानमंत्री ऑफिस संभालने वाले जुहा अब तक 19 ऑफिशियल ट्रिप पर खुद जेट उड़ाकर जा चुके हैं।

पिछले साल 55 वर्षीय जुहा ने एशिया-यूरोप मीटिंग के लिए फिनलैंड से मंगोलिया करीब पांच हजार किलोमीटर की हवाई यात्रा की। इसके अलावा यूरोपिएन लीडर के नेताओं से मिलना स्लोवाकिया 1400 किलोमीटर की हवाई यात्रा की। राजनीति में आने से पहले जुहा बेहद सफल बिजनेसमैन माने जाता थे। एक इंजीनियर के तौर पर उन्होंने  काफी संपत्ति अर्जित की।  प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने फिनलैंड की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाए।
 

Advertising