यूरोपीय संघ के लिए अंतिम मतदान शुरू

Sunday, May 26, 2019 - 11:42 AM (IST)

 

ब्रसेल्सः यूरोपीय संघ (ईयू) के लिए आज अंतिम मतदान शुरू हो गया । ये मतदान भविष्य की रणनीति तय करने के लिहाज से राष्ट्रीय दक्षिणपंथी और ईयू समर्थक ताकतों के बीच टकराव की स्थिति में 21 देश अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।

रविवार को लाखों यूरोपीय लोग इसके लिए मतदान कर रहे हैं। यूनान, हंगरी, बुल्गारिया, रोमानिया, लिथुयानिया और साइप्रस ने अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह चार बजे सबसे पहले अपने मतदान केंद्र खोले। ईयू के सात सदस्य देशों ने मतदान कर दिया है और सभी देशों के मतदान के बाद अनंतिम परिणाम रविवार देर रात तक आएंगे।

चुनाव में एक तरफ इटली के उप प्रधानमंत्री मैटियो साल्विनी और फ्रांस के मरीन ली पेन के दक्षिणपंथी दल मोर्चा संभाल रहे हैं तो यूरोपीय संघ विरोधी पक्ष की अगुवाई ब्रिटिश नेता निगेल फरागे की ब्रेक्जिट पार्टी संभाल रही है।

Tanuja

Advertising