फिजी में चक्रवाती तूफान से भारी तबाही, मरने वालों की संख्या पहुंची 42 (Pics)

Wednesday, Feb 24, 2016 - 12:23 PM (IST)

सिडनी:दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश फिजी में विनाशकारी चक्रवाती तूफान ‘‘विंस्टन’’ की चपेट मे आकर मरने वालों की संख्या 42 हो गई है तथा इस बीच सरकार और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से आने वाली मदद प्रभावित सुदूर इलाकों में भी पहुंचना शुरू हो गई है ।

गौरतलब है कि शनिवार को इस द्वीपीय देश में तबाही मचाने वाले विंस्टन तूफान के गुजर जाने के बाद धीरे धीरे संचार व्यवस्था मे सुधार होने के साथ लगभग नौ लाख की आबादी वाले देश मे मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है । अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस की एक टीम मदद लेकर सुदूर स्थित द्वीप कोरो पहुंच गई है । यह द्वीप फिजी का सांतवा सबसे बड़ा द्वीप है जहां तूफान के कारण भयानक तबाही हुई है। तूफान में कई गांव बाढ के पानी में डूब गए हैं । हजारों शरणार्थियों ने राहत केंद्रों में शरण ली हुई है । तूफान के कारण घरों के अलावा फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं और बिजली व्यवस्था पूरी तरह से नष्ट हो गई है।  

Advertising