शक्तिशाली चक्रवात विंस्टन पहुंचा निकट, फिजी ने कसी कमर

Saturday, Feb 20, 2016 - 11:37 AM (IST)

सुवा:फिजी के निकट शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय चक्रवात विंस्टन तेज हो गया है, एेसे में इस प्रशांत द्वीप राष्ट्र में सैकड़ों बचाव केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है । मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार 220 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत गति की आंधी और 315 किलोमीटर प्रति घंटा तक के झक्कड़ के साथ शक्तिशाली तूफान के देश पहुंचने की आशंका है । 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन निदेशक आकपुसी तुइफागालेेले ने फिजीलाइव वेबसाइट को बताया कि 758 बचाव केंद्र स्थापित किए गए हैं । उन्होंने कहा, ‘‘ हम बहुत शक्तिशाली तूफान का सामना करने के लिए तैयार हैं और देशभर के लोगों से भी इसके लिए तैयार रहने की अपील करते हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे अधिकारी लोगों की सहायता के लिए देश के हर हिस्से में मौजूद थे और उन लोगों के लिए बचाव केंद्र बनाए गए हैं जिन्हें उनके घरों में खतरा होने की आशंका है ।’’ तुइफागालेेले ने कहा कि लोगों से जल्द से जल्द आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की अपील की गई है। 

Advertising