जापान एयरफोर्स का  फाइटर जेट F15 रडार से हुआ गायब, खोज में जुटे ऑफिसर्स

Tuesday, Feb 01, 2022 - 12:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: जापान का एक एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स एफ-15 फाइटर जेट सोमवार को इशिकावा प्रान्त में कोमात्सु एयर बेस से उड़ान भरने के बाद रडार से अचानक गायब हो गया। एनएचके ने रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह अब विमान के लापता होने की पुष्टि करने के लिए कार्रवाई कर रहा है और फाइटर की खोज जारी है।

 

जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि टेक ऑफ के बाद कोमात्सु कंट्रोल टॉवर के डेटा से एक F15 जेट गायब हो गया। उन्होंने कहा कि विमान मध्य इशिकावा क्षेत्र में कोमात्सु एयरबेस से लगभग पांच किलोमीटर दूर जापान सागर के पास गायब हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि विमान को दो चालक दल के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन वह यह पुष्टि नहीं कर सके कि गायब होने के समय उसमें कितने लोग सवार थे।

Seema Sharma

Advertising