दूसरे विश्व युद्ध के दौरान क्रैश हुआ लड़ाकू विमान मिला इस हाल में (pics)

Thursday, Jul 05, 2018 - 01:51 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक अमरीकी विमान फ़्रांसीसी भूमध्य सागर के द्वीप कोरसिका के पूर्वी तट के पास क्रैश हो गया था।

फ़्रांस की नौसेना के कुछ गोताखोर अमरीका की एक एजेंसी के साथ मिलकर इस लड़ाकू विमान का मलबा खोज रहे हैं।

डीपीएए नाम की एक अमरीकी एजेंसी फ़्रांसीसी नौसेना के गोताखोरों की इस खोजी मिशन में मदद कर रही है।

वैज्ञानिक डीएनए टेस्ट के ज़रिए ये पहचान करने की कोशिश करेंगे कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जो पायलट लापता हो गए थे, उनमें से कौन से दो पायलट इस लड़ाकू विमान में थे।ये विमान साल 1944 में क्रैश हुआ था।

तस्वीरों में फ़्रांसीसी गोताखोरों को देखा जा सकता है।

ये सभी गोताखोर खनन में इस्तेमाल होने वाले नेवी के 'एफ़एस प्लूटन एम-622' जहाज़ के ऊपर पड़े 'USAAF P-47 थंडरबोल्ट' नाम के अमरीकी लड़ाकू विमान से नमूने इकट्ठा कर रहे हैं।

अमरीकी एजेंसी डीपीएए का मक़सद उन सभी परिस्थितियों का पता करना है जिनकी वजह से दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ये हादसा हुआ।एजेंसी कोशिश करेगी कि मृत सैनिकों का कोई नमूना मिला तो वो उन्हें उनके परिवार को सौंप दें और उन पायलटों का एक आधिकारिक सैन्य अंतिम संस्कार भी किया जाए। फ्रांसीसी गोताखोरों ने विश्लेषण के लिए विमान से कई टुकड़े भी एकत्र किए हैं।

Isha

Advertising