इराक में भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, सरकारी इमारत पर हमला

Sunday, Jul 15, 2018 - 06:03 AM (IST)

बगदाद: खराब सार्वजनिक सेवाओं तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे दक्षिणी इराक में पिछले छह दिनों से प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को केरबला में प्रांतीय सरकार की इमारत पर हमला किया। इराक के नजाफ तथा बसरा शहर में भी लोगों ने प्रदर्शन किया जहां सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों तथा मिलिशिया समूहों के बीच झड़प की सूचना को देखते हुए पूरे शहर में कफ्र्यू की घोषणा की थी। 

सुरक्षा बलों ने बताया कि बसरा में एक स्थानीय मिलिशिया समूह से संबंधित गार्डों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में सात प्रदर्शनकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बसरा इराक का सबसे बड़ा तेल निर्यातक स्थल है और यहां से देश के 95 प्रतिशत से अधिक राजस्व का संग्रह होता है। यहां पर किसी भी संभावित व्यवधान से इराक की सीमित अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। 

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनों का अभी तक कच्चे तेल के उत्पादन पर असर नहीं पड़ा है। इराक की सरकारी टेलीविजन के अनुसार प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने घोषणा की कि उनकी सरकार बसरा में पानी, बिजली तथा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन जारी करेगी। 

Pardeep

Advertising