नृत्य वीडियो वायरल होने पर एएसएफ महिला कर्मचारी की वेतनवृद्धि रोकी

Monday, Sep 03, 2018 - 05:13 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान हवाई अड्डा सुरक्षा बल (एएसएफ) ने अपनी एक महिला कर्मचारी का नृत्य करता हुआ फुटेज सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल होने के बाद उसे दंडित किया है और उसकी दो वेतनवृद्धि रोक दी हैं।

सूत्रों के अनुसार एएसएफ ने सोमवार को महिला को दंडित करते हुए कहा कि उसे दो वर्ष तक वेतन वृद्धि एवं भत्ते नहीं दिए जाएंगे। डान न्यूज के अनुसार महिला सियालकोट हवाई अड्डे पर तैनात थी। वीडियो वायरल होने पर एएसएफ ने एक दिन पहले ही इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। महिला कर्मचारी ने एएसएफ को आश्वस्त किया है कि वह फिर इस तरह का वीडियो नहीं बनाएगी।  
 

Tanuja

Advertising