फेडेक्स को फाइजर-बायोएनटैक से कोरोना वैक्सीन मिलना शुरू

Sunday, Dec 13, 2020 - 09:58 AM (IST)

 न्यूयार्कः बहुराष्ट्रीय वितरण सेवा कंपनी फेडेक्स को फाइजर-बायोएनटैक से कोविड-19 निरोधक वैक्सीन मिलना शुरू हो गया है। कमर्शियन एपियल समाचारपत्र की  रिपोर्ट  के अनुसार फेडेक्स के प्रतिनिधि बोनी हैरिसन ने कहा, ‘‘ हमारे नेटवर्क में वैक्सीन पहुंचना शुरू हो गया है।''

 

अमेरिका में वैक्सीन वितरण के लिए अग्रणी ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड'के एक अधिकारी जनरल गुस्टेव पेरना ने कहा कि अमेरिकी प्रांतों को फाइजर-बायोएनटैक से वैक्सीन की पहली खेप सोमवार को मिल सकती है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘ आशा है कि सोमवार की सुबह पहली खेप आएगी। हमने वैक्सीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघीय और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों समेत फाइजर, मैककेसन, यूपीएस और फेडएक्स के साथ कार्यनीति बनायी है। बिना किसी त्रुटि के अभी वितरण का काम शुरू हुआ है।''

Tanuja

Advertising