फेडरल रिजर्व बैंक ने साल में तीसरी बार की ब्याज दरों में बढ़ोतरी

Thursday, Dec 14, 2017 - 01:37 AM (IST)

वाशिंगटन: फेडरल रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक दो दिनों के आर्थिक अनुमान के लिए की गई बैठक के बाद प्रैस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। यह बैठक फेडरल की चेयरपर्सन जेनेट येलेन की अध्यक्षीय में हुई, जिसमें 2018 के आर्थिक अनुमान सम्बन्धित विचार विमर्श किया गया। 

इस तिमाही बैठक के बाद की गई प्रैस कॉन्फ्रेंस दौरान बताया गया कि फेडरल रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों 1.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.50 प्रतिशत कर दी गई। केंद्रीय बैंक का कहना है कि उनको उम्मीद है कि इस वृद्धि के साथ नौकरी, बाजार और आर्थिक व्यवस्था को मजबूती हासिल हो सकती है। वर्णनीय है कि फेडरल रिजर्व बैंक ने इस साल तीसरी बार विस्तार किया है। 

Advertising