US कोर्ट ने रूस और ट्रंप के खिलाफ मुकद्दमा किया खारिज

Wednesday, Jul 31, 2019 - 09:51 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका की एक संघीय अदालत ने डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान और रूस के खिलाफ दायर मुकद्दमे को खारिज कर दिया है। डीएनसी ने अपने कई सरवर को हैक करने और उसका दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। अदालत की ओर से जारी दस्तावेज के मुताबिक डीएनसी का आरोप है कि 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान उसके सरवर हैक किए गए और उनका दुरुपयोग किया गया।

 

डीएनसी ने इसको लेकर रूस, विकीलीक्स, ट्रंप के प्रचार अभियान और ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ लाखों डॉलर का मुकदमा दायर किया था। डेमोक्रेटिक पार्टी की समिति डीएनसी ने अपनी संशोधित शिकायत में आरोप लगाया कि नवंबर 2018 में हैकिंग की एक घटना में रूसी खुफिया विभाग ने दोबारा पार्टी के कम्प्यूटरों को हैक करने का प्रयास किया। रूस पर अमेरिका में 2017 में हुए मध्यावधि चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेट सदस्य और श्री ट्रम्प के आलोचक के नेटवकर् कम्प्यूटरों को हैक करने का आरोप है।

 

Tanuja

Advertising