ट्यूनीशिया में नाव पलटी, 80 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका

Thursday, Jul 04, 2019 - 11:49 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ट्यूनीशिया के तट पर नाव पलटने से 80 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। हांलाकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार यह लोग लीबिया से यूरोप पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने बताया कि नाव बुधवार को बंदरगाह शहर ज़ारिस से रवाना हुई थी और उसमें सवार 82 लोग लापता हो गए थे। ट्यूनीशिया में एजेंसी के प्रमुख लोरेना लैंडो ने कहा, मछुआरों ने डूबती नाव से चार लोगों को खींच लिया। चार में से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। गौरतलब है कि लीबिया से यूरोप के लिए जा रहे कम से कम 65 लोग पिछले मई में डूब गए जब उनकी नाव ट्यूनीशिया में मिली थी। 
 

Pardeep

Advertising