FBI: लॉस एंजिलिस में कारोबारी बैठक के बाद चीनी व्यक्ति का अपहरण

Tuesday, Aug 21, 2018 - 02:43 PM (IST)

लॉस एंजिलिसः अमरीका की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने कहा है कि पिछले महीने एक कारोबारी बैठक के बाद एक चीनी नागरिक का अपहरण कर लिया गया था। हालांकि अधिकारियों को इस बात का तब तक पता नहीं चला जब तक अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख डॉलर की फिरौती नहीं मांगी। अधिकारियों ने आज बताया कि 16 जुलाई को तीन लोगों ने 28 वर्षीय रुचेन ‘‘टोनी’’ लियाओ का अपहरण कर लिया था।  उसके पास साउदर्न कैलिफोर्निया में कार की डीलरशिप थी जहां महंगी-महंगी कारें बिकती थीं।

लॉस एंजिलिस स्थित एफबीआई कार्यालय में प्रभारी सहायक विशेष एजेंट जीन कॉवेल ने बताया कि जांचकर्ता कई अनुमानों पर काम कर रहे हैं। अधिकारी इस बात को ध्यान में रखकर भी जांच कर रहे हैं कि कहीं लियाओ किसी कारोबारी विवाद में तो संलिप्त नहीं थे।उन्होंने बताया कि लियाओ ऐसे लोगों के साथ भी कारोबारी समझौते में शामिल थे, जो ‘‘बहुत अधिक प्रतिष्ठित’’ नहीं थे। कल एफबीआई ने इनमें से एक व्यक्ति का स्केच भी जारी किया। 
 

Isha

Advertising