ATF में चुपचाप बदलाव:FBI निदेशक काश पटेल की छुट्टी, डेनियल ड्रिस्कॉल संभालेंगे कमान!
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 01:06 PM (IST)

Washington: फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेश (FBI) निदेशक काश पटेल को कुछ सप्ताह पहले शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक (एटीएफ) ब्यूरो के कार्यवाहक प्रमुख के पद से हटाया जा चुका है और उनकी जगह सेना सचिव को जिम्मेदारी दी गई है।
मामले के जानकार तीन लोगों ने यह दावा किया। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पटेल की जगह सेना सचिव डेनियल ड्रिस्कॉल को यह नेतृत्व क्यों सौंपा गया है। मामले के जानकार एक व्यक्ति ने बुधवार को कहा कि पटेल को उनके शपथ ग्रहण के कुछ ही दिन बाद फरवरी के अंत में हटा दिया गया था, लेकिन इसकी कभी सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई।