फ्लोरिडा मामले को लेकर एफबीआई निदेशक पर इस्तीफे का दबाव

Saturday, Feb 17, 2018 - 10:04 PM (IST)

पार्कलैंड: अमेरिका में गत बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा फ्लोरिडा के पार्कलैंड स्थित एक स्कूल में गोलीबारी की गई थी। जिसमें 17 लोगों को मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के निदेशक पर इस्तीफा का दबाव बढ़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने इस जघन्य हत्याकांड की तीव्र निंदा करते हुए फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट की अगुवाई में एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर व्रे से इस्तीफे की मांग की है। 

स्कॉट ने एक बयान में कहा, "हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई करने में एफबीआई की विफलता अस्वीकार्य है।" उन्होंने कहा, "हमने पीड़ित लोगों और उनके परिजनों से बातचीत की है। उनके प्रति हमारी गहन संवदेना है।" इस घटना को अंजाम देने वाले हमलावर की पहचान निकोलस क्रूज के रूप में की गई है, जो इसी विद्यालय का पूर्व छात्र है। बताया जा रहा है कि अनुशासनात्मक कारणों से उसे स्कूल से निकाल दिया गया था।  

Advertising