बाप-बेटी की सैर पहुंची खतरनाक मोड़ पर, एक महीने तक हुआ ये हाल

Tuesday, Jan 17, 2017 - 12:04 PM (IST)

सिडनीः न्यूजीलैंड के रहने वाले एलन लैंगडन अपनी 6 साल की बेटी कुई को क्रिसमस के मौक पर समुद्र की सैर कराने ले गए। अचानक उनकी बोट खराब हो गई और उन्हें बहाकर ऑस्ट्रेलिया ले गई। छोटे से बोट में उन्हें लगभग एक महीने का वक्त गुजारना पड़ा। 

एलन अपनी बेटी को समुद्र की सैर कराने निकले थे। समर एडवेंचर के नाम पर शुरू हुई उनकी इस ट्रीप ने खतरनाक मोड़ ले लिया. दोनों बाप- बेटी को लगभग एक महीने इसी छोटे से बोट में गुजारना पड़ा. कुई की मां अपने पति और बच्ची के तय समय पर वापस ना लौटने के कारण परेशान हो गई। उसने बच्ची की तलाश शुरू कर दी।

बाप और बेटी ने लगभग एक माह समुद्र में काटा।एलन कहते हैं मैं जान गया था कि हम ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। न्यूजीलैंड पुलिस ने माना कि एलन और उनकी बेटी ऑस्ट्रेलिया के तटीय शहर में मिले हैं। न्यूजीलैंड पुलिस यह जानना चाह रही है कि उन्होंने कैसे तूफानी सागर को पार किया। 

Advertising