कार हादसे के लिए एप्पल को ठहराया जिम्मेदार, ठोका मुकद्दमा

Saturday, Dec 31, 2016 - 05:50 PM (IST)

न्यूयॉर्कः कार हादसे में अपनी बेटी को खोने वाले अमरीकी परिवार ने 'फेसटाइम' वीडियो कॉलिंग एप को लेकर एप्पल पर मुकदमा किया है। यह एप सुरक्षित ड्राइविंग के लिए तैयार किया गया है। ड्राइविंग के दौरान ध्यान भंग होने पर यह सचेत करता है। इसका पेटेंट एप्पल के पास है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, पीड़ित परिवार  का दावा है कि एप्पल के पास 'फेसटाइम' एप के सुरक्षित संस्करण का पेटेंट है, लेकिन आइफोन 6 पर इसका यह संस्करण मौजूद नहीं था। इसके चलते कार हादसे में उनकी 5 साल की बेटी मोरियाह की मौत हो गई। हादसा 2014 में डलास में उस समय हुआ जब वह अपने माता-पिता के साथ कार से जा रही थी। उनकी कार को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी थी जिसे गैरेट विलहेम नाम का व्यक्ति चला रहा था।
 

Advertising