फेसबुक ने मिलिशिया की पोस्ट नहीं हटा कर गलती की :जुकरबर्ग

Sunday, Aug 30, 2020 - 12:35 AM (IST)

वाशिंगटनः फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि उनकी सोशल मीडिया कंपनी ने इस सप्ताह की शुरूआत में एक मिलिशिया समूह के पेज को नहीं हटा कर गलती की। उस पेज पर अमेरिका में जैकब ब्लैक की पुलिस द्वारा हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शनों के बीच सशस्त्र असैन्य नागरिकों से विस्कोन्सिन के केनोशा में घुसने का आह्वान किया गया था। 

जुकरबर्ग ने शुक्रवार को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, ‘‘केनोशा गार्ड नाम के पेज ने फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन किया और कई लोगों ने इसे चिह्नित किया है।'' फेसबुक ने हाल के कुछ सप्ताह में जन सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले समूहों के पोस्ट हटाने या प्रतिबंधित करने के लिए नए दिशा-निर्देश अपनाए हैं। 

फेसबुक ने बुधवार को पेज को हटा दिया था। इससे पहले मंगलवार रात को एक सशस्त्र असैन्य नागरिक ने कथित रूप से दो लोगों की हत्या कर दी थी और एक व्यक्ति को घायल कर दिया था। जैकब की पुलिस की गोली लगने से मौत के बाद ये प्रदर्शन हो रहे हैं। जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘यह व्यापक तौर पर परिचालन संबंधी गलती थी।''

Pardeep

Advertising