कोरोना वायरस को लेकर फैल रही फर्जी अफवाहें, फेसबुक ने कई विज्ञापनों पर लगाया बैन

Thursday, Feb 27, 2020 - 12:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: फेसबुक ने नए कोरोना वायरस के बारे में गलत दावे करने वाले विज्ञापनों को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। ये विज्ञापन ऐसे उत्पादों से संबंधित हैं जिनमें इस वायरस को लेकर तमाम दावे किए गए हैं। सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने वीरवार को कहा कि वह ऐसे विज्ञापनों को हटा रही है जिसमें किसी उत्पाद का जिक्र है और साथ ही यह भी लिखा है कि इसकी आपूर्ति सीमित है। 

इसके अलावा ऐसे विज्ञापन भी हटाए जा रहे हैं जिनमें वायरस से बचाव या इलाज की गारंटी दी गई है। कंपनी ने उदाहरण देते हुए कहा कि फेस मास्क के ऐसे विज्ञापन जिनमें वायरस से बचाव की 100 प्रतिशत गारंटी दी गई, को अनुमति नहीं दी जाएगी। यह प्रतिबंध इस सप्ताह से लागू हुआ है। 

फेसबुक ने यह प्रतिबंध ऐसे समय लगाया है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि चीन से बाहर कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या से देश (चीन) में सामने आए मामलों से अधिक हो गई है। बता दें चीन में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 2,715 हो गई है और पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 80000 हो चुकी है और अब तक 37 देशों में इसका संक्रमण फैल चुका है।  
 

vasudha

Advertising