अफगानिस्तान में कंधार हवाई अड्डे के पास विस्फोट, एक जवान घायल

Sunday, Oct 27, 2019 - 03:22 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान में कंधार हवाई अड्डे के पास विदेशी सुरक्षा बलों के वाहन में शनिवार देर रात जोरदार विस्फोट हुआ। विदेशी सुरक्षा बलों के कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर यह पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार विस्फोट कंधार प्रांत के दंड जिले में एक सैन्य टैंक पर हुआ जिसमें एक सैनिक घायल भी हुआ है। जवान की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। इस समय कंधार हवाईअड्डे पर अमेरिकी सेना तैनात है। इस विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तालिबान ने ली है।

सूत्रों ने कंधार गवर्नर कार्यालय के हवाले से बताया कि विस्फोट में किसी भी नागरिक के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। गौरतलब है कि तालिबान ने दशकों से अफगानिस्तान में सरकार के खिलाफ एक छद्म युद्ध छेड़ रखा है और उस पर देश में अनेक क्षेत्रों पर कब्ज़ा करने का भी आरोप है।

Pardeep

Advertising