Pakistan: मस्जिद में जोरदार बम धमाका, 5 लोगों की मौत...20 गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 04:36 PM (IST)

इस्लामाबाद: शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान समर्थक मदरसे में एक मस्जिद में शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है। 

घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा
जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल रशीद ने बताया कि विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अकोरा खट्टक जिले में हुआ। उन्होंने बताया कि जमीयत-ए-उलेमा इस्लाम (जेयूआई) पार्टी के एक धड़े के प्रमुख हमीदुल हक भी मृतकों में शामिल हैं। रशीद ने बताया कि अधिकारी जांच कर रहे हैं और मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। 

मारे गए मौलवी हक मौलाना समीउल हक के बेटे हैं, जिन्हें “तालिबान के पिता” के रूप में जाना जाता है, जिनकी 2018 में उनके घर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। हक के परिवार ने शुक्रवार के हमले में उसके मारे जाने की पुष्टि की है और उसके अनुयायियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हक जामिया हक्कानिया मदरसा का भी प्रभारी था, जहां पिछले दो दशकों में कई अफगान तालिबान ने अध्ययन किया था।

प्रधानमंत्री ने की हमले की निंदा 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार उपलब्ध कराने का आदेश दिया। प्रांतीय पुलिस प्रमुख जुल्फिकार हमीद ने कहा कि यह हमला स्पष्ट रूप से आत्मघाती बम विस्फोट था, लेकिन बम निरोधक विशेषज्ञ अभी भी जांच कर रहे हैं। किसी भी समूह ने तुरंत जिम्मेदारी नहीं ली है। हमीद ने कहा कि हक हमले का लक्ष्य था।

रमजान से पहले हुआ बम धमाका 
यह बम विस्फोट मुस्लिम पवित्र माह रमजान से पहले हुआ है, जो अर्धचंद्राकार चांद दिखने पर शनिवार या रविवार को शुरू होने की उम्मीद है। प्रांतीय पुलिस प्रमुख हमीद ने कहा कि जब हमला हुआ तब एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी मस्जिद की सुरक्षा में तैनात थे, तथा हक के मदरसे की भी अपनी सुरक्षा थी। हाल के वर्षों में पाकिस्तान में हमलों में वृद्धि देखी गई है। वर्ष 2023 में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में एक मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 101 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पुलिस अधिकारी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News