धमाके से दहला अफगानिस्तान का जलालाबाद, 3 की मौत 20 घायल

Tuesday, May 14, 2019 - 12:28 AM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान की प्रांतीय राजधानी जलालाबाद सोमवार को तीन धमाकों से दहल गई। इनमें तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। पूर्वी नांगरहार के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने कहा कि सभी हताहत आम नागरिक माने जा रहे हैं। किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ जब संयुक्त राष्ट्र ने रमजान के पहले हफ्ते के दौरान देश भर में बढ़ी हिंसा पर चिंता जाहिर की। 

नांगरहार प्रांत में तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों से संबद्ध समूह गतिविधियां चलाते हैं। पिछले कुछ सालों में अमेरिका ने आईएस लड़ाकों को खदेड़ने के लिए इलाके में हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। ये धमाके जलालाबाद के सिटी सेंटर में हुए लेकिन लक्ष्य तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका। तालिबान ने रमजान के दौरान संघर्षविराम के अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। 
 

Pardeep

Advertising