अमेरिका: मैनहट्टन बस टर्मिनल के पास धमाका, CCTV फुटेज आया सामने

Monday, Dec 11, 2017 - 07:48 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में धमाके की खबर मिली है। धमाका सोमवार सुबह टाइम्स स्क्वायर के पास पोर्ट अथॉरिटी बस टर्मिनल पर हुआ जिसमें 2 लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया लोगों को घटनास्थल से निकाला जा रहा है। घटना के बाद 1 शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

 


न्यूयार्क पुलिस विभाग ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्विट कर बताया कि एहतियात तौर पर नजदीकी 3 सब-वे स्टेशनों को खाली करा लिया गया है। हालांकि अभी धमाके के कारण का पता नहीं चल सका है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, धमाके में पाइप बम का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए हैं।

न्यूयार्क डेली न्यूज के अनुसार, एक यात्री कीथ वुडफिन ने ट्वीट किया, ‘‘मैं बंदरगाह प्राधिकरण से बाहर निकल रहा था और नेशनल गार्ड के जवान ‘गो, गो, गो’ चिल्लाते हुए उसकी तरफ दौड़ रहे थे।’’ डिजाइनर चेल्सी लासाले ने ट्वीट किया कि वह बंदरगाह प्राधिकरण बस र्टिमनल पर बम की आशंका के कारण भगदड़ में फंसी हुई हैं। हर तरफ पुलिसकर्मी दिख रहे हैं।

Advertising