विशेषज्ञों का दावा लोगों से जानवरों में फैला कोरोना

Monday, Oct 12, 2020 - 02:34 AM (IST)

वाशिंगटन: कोरोना से तबाही के बीच अमरीका के फर फाम्र्स में 10,000 ऊदबिलाऊ (मिंक) मरे हुए पाए गए हैं। इस घटना के बाद विशेषज्ञ कोरोना वायरस के इंसानों से जानवरों में फैलने का दावा कर रहे हैं। ये ऊदबिलाऊ उटाह और विसकॉन्सिन स्थित फर फाम्र्स में मरे हुए मिले हैं। 

सी.एन.एन. की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले उटाह में ही तकरीबन 8,000 ऊदबिलाऊ की मौत हुई है। गौरतलब है कि ऊदबिलाऊ को उसके कोमल रोओं के लिए भी जाना जाता है। उटाह के एक पशु चिकित्सक डा. डीन टेलर ने कहा, ‘‘ऊदबिलाऊ में यह वायरस सबसे पहले अगस्त में दिखा था। इससे थोड़े दिन पहले जुलाई में यहां कुछ फार्म वर्कर्स भी बीमार पड़े थे।’’ 

Pardeep

Advertising